MS Dhoni says Match-fixing a bigger crime than murder | वनइंडिया हिंदी

2019-03-15 4

The biggest crime that I can commit is not a murder, it is actually match fixing, Mahendra Singh Dhoni has said in a soon-to-be released documentary that focuses on Chennai Super Kings’ fairy tale IPL comeback last year, following a two-year suspension for spot-fixing.Dhoni led the Chennai franchise to its third IPL title in 2018, making it a dream return to the competition after the team served out a two-year ban for its management’s role in the 2013 spot-fixing scandal.

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी की दीवानगी हर तरफ है. आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के भी कप्तान हैं. उनकी कप्तानी में टीम ने उत्तम खेल का प्रदर्शन किया है और 3 बार चैंम्पियन बनी है. मगर ये वही टीम है जिसका नाम मैच फिक्सिंग से भी जोड़ा जा चुका है और इसने 2 साल का प्रतिबंध झेला है. हॉट स्टार पर इसी मुद्दे से जुड़ा एक स्पेशल प्रोग्राम लॉन्च होने जा रहा है जिसमें धोनी, मैच फिक्सिंक के मुद्दे पर बात करते नजर आएंगे. प्रोग्राम का नाम रॉर ऑफ द लॉयन रखा गया है।

#MSDhoni #MatchFixing #CSK #Spotfixing